Wednesday, July 14, 2021

पर्यावरण

 

वेद मंत्र ही जीवन के आधार हैं

ब्र्ह्म वर्म ममान्तरम्

जिस प्रकार इस लोक की जो वस्तुएं दिखती है वह सब पर्यावरण के अन्तर्गत ही जीवित हैं

अंतरिक्ष यानी तारालोक भी कुछ अवश्य है किन्तु अप्राप्त और कौन जानता है स्वर्गलोक के बारे में ।

किसी भी प्राणी का सम्पूर्ण जीवन भोगयुक्त होकर अगले जीवन की भोगवस्तु तैयार करता है

शक्नोति इह एव य: सोढुम् शरीरविमोक्षणात् 

इस शरीर के द्वारा किया गया कार्य ही अगली योनि निर्धारित करता है और पिछले भोग को भोगकर जो निकल गया वही मुक्त है

अर्थात सम्पूर्ण पर्जन्य या वातावरण तब तक ही जीवित है तथा अपनी आत्मा भी ।।

मुक्तों को छोड़कर बाक़ी सब नष्ट हो रहा है ।

मुन्च शीर्शक्तया उत कास एनं परुष्परूराविवेशा यो अस्य ।

ये अभ्रजा वातजा यस्य सुष्पो वनस्पतीम्सचतां पर्वतांश्च ।।

विद्मा सरस्य पितरं पर्जन्यम् शत विष्णम 

तेना ते तन्वे शं करं पृथिव्याम् ते निशेचनम् बहिष्टे अस्तु बालिति ।।

इसलिए यदि अपनी सुरक्षा नही होगी तो भोगना पड़ेगा किन्तु यदि पर्यावरण की सुरक्षा नही होगी तो सृष्टि नष्ट हो जाएगी ।

No comments: